Breaking News

तमिलनाडु: जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34     |   सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार     |   NEET मामला: परीक्षा रद्द करने से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू     |   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज उद्योग मंडलों के साथ बजट से पहले करेंगी चर्चा     |   कनाडा में IRGC आतंकवादी ग्रुप घोषित, PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ट्वीट     |  

मणिपुर की दोनों लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बढ़त, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मणिपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जश्न मनाया। कांग्रेस समर्थक डांस करते नजर आए। कांग्रेस उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजम इनर मणिपुर सीट पर बीजेपी के थौनाओजम बसंतकुमार से 64,174 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वहीं,आउटर मणिपुर सीट पर कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर एनपीएफ उम्मीदवार कचुई टिमोथी जिमिक से 27,341 वोटों से आगे हैं।