Breaking News

नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |   योगी आदित्यनाथ आज यूपी की महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे     |   संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया गया     |  

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी, नैनीताल में छात्रों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

Uttarakhand: बसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाला बसंत पंचमी का त्योहार रविवार को पूरे देशभर में मनाया गया। देशभर के अलग अलग शहरों में लोगों ने इस मौके पर माता सरस्वती की पूजा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए किए और शोभा यात्राएं निकाली गई।
 
उत्तराखंड में नैनीताल जिले में रामनगर दुर्गा दत्त पांडे संस्कृत विद्यापीठ और हल्द्वानी संस्कृत विद्यालय ने अपने छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया। इस वैदिक परंपरा में उन्हें मंत्रोच्चार के बीच जनेऊ धारण करवाया गया और इस तरह उनकी आध्यात्मक शिक्षा की शुरुआत हुई। 

इस वैदिक अनुष्ठान में बरेली, वाराणसी और दिल्ली सहित अलग-अलग शहरों से छात्र और उनके परिवार शामिल हुए। संस्कृत स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि ये परंपरा पिछले 40 सालों से यहां पर लगातार चली आ रही है। 

वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में वसंतोत्सव समारोह मनाया गया और भगवान रघुनाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। भगवान रघुनाथ की भव्य रथ यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग ढालपुर रथ मैदान में इकट्ठा हुए।

पंजाब के पटियाला में, गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में  बसंत पंचमी समारोह के दौरान एक नए लंगर हॉल का उद्घाटन किया गया और गुरुद्वारा परिसर में उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का शुभारंभ किया गया।