Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

AIIMS ऋषिकेश में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग अधिकारी को महिला डॉक्टर से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि आरोपित सतीश कुमार ने रविवार शाम को अस्पताल परिसर में डॉक्टर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे अश्लील एसएमएस भी भेजा।

इस घटना से रेजिडेंट डॉक्टरों में गुस्सा है। उन्होंने सोमवार को डीन एकेडमिक्स के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉक्टरों के विरोध के बाद सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।