Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

राज्यपाल के दौरे को लेकर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए शहर के ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किया है, इसे लेकर उसने एडवायजरी जारी की है। अधिकारियों के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सरस आजीविका मेले में शामिल होने के लिए मंगलवार दोपहर नोएडा पहुंच सकती हैं।

पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी लूप, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 18, सेक्टर 27, एलिवेटेड रोड, एनटीपीसी अंडरपास और सेक्टर 31-25 चौराहे पर होगा। पुलिस ने बताया कि रूट में बदलाव की वजह से गिझोर चौराहा, सेक्टर 60 के आसपास के रूट, मॉडल टाउन, सेक्टर 33 में शिल्प हाट समेत कई दूसरी जगहों पर ट्रैफिक पर असर हो सकता है।

एडवायजरी के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोग सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 गोल चक्कर तक डीएससी रूट के जरिए पहुंच सकेंगे। डीएनडी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाली गाड़ियां रजनीगंधा चौक से सेक्टर 18 के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगी।

पुलिस ने कहा कि डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी व्हीकल को जाने की इजाजत दी जाएगी, पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है कि वह यातायात असुविधा के मामले में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। पुलिस ने लोगों की सलाह दी है कि वे परेशानी से बचने के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।