Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

यूपी के स्कूलों में फुल पैंट-शर्ट पहनकर आएंगे छात्र, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

UP News: प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू मलेरिया जैसे रोगों से बचाव के लिए योगी सरकार ने निर्देश जारी किए है. अब यूपी के स्कूलों में छात्र फुल पैंट शर्ट पहन कर स्कूल जाएंगे. यूपी सरकार ने संचारी रोगों से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन दिनों बदलते मौसम के चलते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए खास आदेश दिए है. साथ ही छात्रों को बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा. 

बता दें कि सीएम योगी के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने बेसिक शिक्षा अधीकारियों को पत्र जारी किया. पत्र में 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे संचारी रोग अभियान में शिक्षा विभाग की सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए कहा गया है. परिषदीय स्कूलों और निजी स्कूलों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए. पत्र में सभी निर्देशों का कड़ी से पालन करने के लिए कहा गया है. 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस नियमावली के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है. अब सप्ताह में केवल 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएगी. 

अब नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना बस्ते के आने की छूट मिलेगी जिससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा. यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रएशन करने, और अपनी रूचि के अनुसार किसी और काम में रूचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के विकास के लिए बेहद खास होगा. इससे माना जा रहा है कि बच्चों की सामाजिक और आध्यातमिक विकास में भी सुधार होगा. इसके साथ कवायदा है कि बच्चों की तादाद स्कूलों में बढ़े जिससे राज्य की साक्षरता दर भी बेहतर की जा सके.