Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मेरठ: स्मृति ईरानी ने INDIA गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- उनके पास ना तो कोई नेता और ना ही नीति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ पहुंची और वहां उन्होंने महिलाओं की एक जनसभा को संबोधित किया। जहां पर उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी से उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है और वायनाड में प्रतिबंधित दल के नेताओं से समर्थन से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन का समर्थन लेने वाली कांग्रेस लोकतंत्र के लिए खतरा है। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडि गठबंधन का ना तो कोई नेता है और ना ही कोई नीति है उन्होंने साथ ही भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।

आपकों बता दे गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करने पहुंची। भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मेरठ के मंच से राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 24 करोड़ महिलाओं के बैंक में खाते खुलवाए और फ्री राशन दिया। उन्होंने इंडी एलाइंस पर निशाना साधते हुए कहा कि ना ही तो उनके पास नीति है और ना ही नेता है। उन्होंने कहा कि मेरठ हापुड लोकसभा सीट की जनता भाग्यशाली है जहां राम का किरदार निभाने वाले उनको प्रत्याशी मिला। नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं के लिए घरों में और स्कूलों में शौचालय बनवाए 11 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज अरुण जी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं जहां चुनाव लड़ने के लिए सशक्त टीम है। लेकिन हमने जो चुनाव लड़ा वहां 60% बूथ पर भाजपा का टेबल भी नहीं लगता था। हम वहां से भागे नहीं हम लड़े और लड़ने का परिणाम यह हुआ कि आज कांग्रेस वहां से प्रत्याशी नहीं घोषित कर पा रही है।

यहां तो सपा ने तीन या चार बार अपना कैंडिडेट बदला है। अगर फॉर्म भरने की तिथि समाप्त नहीं होती तो हो सकता है और भी प्रत्याशी यहां बदल जाते। मैं बताना चाहती हूं कि राहुल गांधी पहले वायानाड का चुनाव लड़ेंगे फिर उत्तर भारत आएंगे और वायानाड का चुनाव को कैसा लड़ रहे हैं। वहां एक आतंकी संगठन है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारत की सरकार ने वह उनके समर्थन से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। इस आतंकी संगठन ने हिंदू नेताओं की एक लिस्ट बनाया जिनका वह वध करना चाहते हैं। मैं मेरठ की धरती से उन पर आरोप लगाती हूं, अगर आप तमिलनाडु में जाकर कांग्रेस के समर्थक देखें तो वह लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का संविधान सरेआम जलाया है गांधी खानदान उनका भी समर्थन लेगा।

कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं की धारा 370 है गई तो किसको क्या फर्क पड़ता है, इंडी गठबंधन के नेताओं की नियत लुटेरों की है। 26 तारीख को समाजवादी पार्टी के रिजेक्शन का वैक्सीन लगाओ। वहीं भाजपा के मेरठ लोकसभा के प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंच से कहा कि मैं राजनीति नहीं करता मैं नया हूं मुझे राजनीति नहीं आती। सब कुछ देखकर फैसला लेना होता है और वोट दिया जाता है। फैसला आपके ऊपर है 10 साल में देखिए कितना विकास हुआ है। 

मोदी जी ने 400 का आंकड़ा दिया है इसके पीछे कोई तो कारण होगा उसके पीछे कुछ सोच होती है। हो सकता है वह कुछ ऐसे काम करने वाले हो जिससे 400 के आंकड़े की जरूरत पड़े। अरुण गोविल बीजेपी उन्होंने कहा मेरठ में मेरी घर वापसी हुई है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा