Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

UP: कोठारी बंधुओं की स्मृति में बनाया जाएगा शौर्य भवन, राम भद्राचार्य जी महाराज ने किया शिलान्यास

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में कोठारी बंधुओं की स्मृति में शौर्य भवन बनाया जाएगा। शोर्य भवन के शिलान्यास में पहुंचे जगद्गुरु स्वामी भद्राचार्य जी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में पद्म विभूषण आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सा सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए। ये शौर्य भवन 200 करोड़ रुपए की लागत से 1 लाख स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा। 

शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया, और कहा कि बस भारत में शौर्य चलता रहे मुझे आशीर्वाद चाहिए हमको अखंड भारत चाहिए। और पाक समर्थ कश्मीर भारत के हाथ में हो और भारत अखंड राष्ट्र बनी है और यह काम बहुत जल्द होने वाला है। हम जो चाहते थे वह पूरा हुआ, हम चाहते थे अयोध्या के राम लला मंदिर में मंदिर बने। अयोध्या में विधर्मियों को एक इंच जमीन ना मिले तो राम लला हमको मिल गए। अब मेरी एक ही इच्छा है वह दिन देखना हमें आवश्यक है जब पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर और चीन द्वारा अधिकृत 800 वर्ग मील मिले भारत अखंड हो।

दरअसल श्रीराम मंदिर के लिए कार्य सेवकों पर चली गोली लगने से अपने प्राण न्यौछावर करने वाले दोनों सगे कोठारी बंधुओं की स्मृति में बनाये जा रहे इस बड़े शौर्य भवन में दो बड़े सत्संग भवन, एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाला पुस्तकालय का निर्माण होगा। जहां 24 घंटे प्रभु श्रीराम का भजन व श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा। भवन की दीवारों पर कोठारी बंधुओं के जीवनकाल से जुड़ीं यादों का चित्रण होगा। और आधुनिक सुविधाओं से इस शौर्य भवन को लैस किया जाएगा। इस धर्मशाला में देश व विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए अंदर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें 400 एसी व नॉन-एसी कमरे बनाए जाएंगे और वीआईपी लोगों के लिए अलग से विशेष कक्ष बनाए जाएंगे। दो भोजनालय का निर्माण भी होगा जिसमें बड़े उद्योगपतियों के सहयोग से हमेशा भंडारा चलेगा।