Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- डबल इंजन सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में विफल रही

Lucknow: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में हार जाएगी क्योंकि वे भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को दूर करने में विफल रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि बजट के 10 साल बाद बीजेपी की डबल इंजन सरकार महंगाई या भ्रष्टाचार को हल नहीं कर सकी। 

अखिलेश यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है जबकि किसानों से किए गए वादे अभी भी पूरे नहीं हुए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे देश के किसान बहुत दुखी हैं और इसकी वजह बीजेपी है।