Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पानी की टंकी की सफाई शुरू

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सील पानी की टंकी को साफ करने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। ये प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद शुरू की गई है। सीनियर अधिकारियों की देखरेख में शनिवार को सफाई कर्मचारी इस प्रक्रिया को अंजाम देंगे।

इस मौके पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा ने कहा कि आदेश 16 जनवरी को आया था। ये केस जब तक कोर्ट में है तब तक वाराणसी के डीएम ज्ञानवापी मस्जिद की देखभाल के लिए जिम्मेदार हैं। इसलिए डीएम को अपनी निगरानी में सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। इस कारण आज टंकी (वजुखाना में) की सफाई होने जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को ज्ञानवापी मस्जिद में टंकी की सफाई के लिए मंजूरी दी थी। इस सफ़ाई के दौरान दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।