Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

अयोध्या: PM मोदी ने किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्धाटन, 2 अमृत भारत, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे. वह अयोध्या हवाई अड्डे से एक रोड शो करते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शानिवार को अयोध्या से दो अमृत भारत एक्सप्रेस और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही उन्होंने नए अंदाज में बनाए अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया हैं। 

पीएम मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया। अमृत भारत ट्रेन के लॉन्च से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन के अंदर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।