Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का काशी दौरा, 1600 करोड़ रूपए की देंगे सौगात

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है संसदीय क्षेत्र में करीब 1600 करोड़ की सौगाते देने नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। तैयारी है कि वो जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से रुद्राक्ष सेंटर तक मिनी रोड शो देखने को मिलेगा। 

वहीं गंजारी में स्टेडियम के उद्घाटन के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी को पहुंचना है। यहां जनसभा स्थल पर वो खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आएंगे। ये पीएम का 42वां काशी का दौरा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी दौरा के दौरान सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर चुके हैं। 23 सितंबर को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। ड्राफ प्रोटोकॉल के मुताबिक, वह 5 घंटे काशी में रहेंगे। गंजारी हेलीपैड से जनसभा स्थल के मंच तक खुली जीप में जाएंगे। 

सभास्थल पर पंडाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे। ये प्रजेंटेशन ऐसी होगी कि लोगों को लगे कि उनके सांसद उनके बीच हैं। सभास्थल को 24 ब्लॉक में बांटा गया है। सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया जा रहा है। गलियारे के जरिए प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे। यहां मंच से काशी को करीब 1600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। गंजारी सभास्थल पर ही लगभग 30 एकड़ में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।

इसके अलावा अटल आवासीय विद्यालय शिक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित करेंगे। वाराणसी सहित 14 मंडलों में निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे।