Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मिला नवजात शिशु, एलएनटी कंपनी के सुपरवाइजर ने लिया गोद

Meerut News: मेरठ में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक नवजात शिशु मिला है। शिशु मिलने से अचानक हड़कंप मच गया। वहीं शिशु को देखकर साइट पर काम कर रहे एलएनटी के सुपरवाइजर मनीष शर्मा ने उसे गोद ले लिया। बताया जा रहा है कि राहगीरों ने सबसे पहले इस बच्ची को देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। 

आपको बता दे आज सुबह अचानक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर नवजात शिशु मिला। वहां से गुजरते लोगों ने शिशु के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। तो देखा कि नवजात एक बच्ची है। बच्ची यहां कैसे आई, कौन छोड़ गया पता नहीं चल रहा। यहां पास ही में रैपिड रेल का काम चल रहा है। लोगों को लगा कि शायद रैपिड रेल की साइट पर काम कर रहे मजदूरों में से किसी की बच्ची होगी। इसलिए एलएनटी को सूचित किया गया।
 
सूचना पर एलएनटी के सुपरवाइजर मनीष मौके पर पहुंचे। बच्ची को देखा और उसे गोद ले लिया।  

दरअसल मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास बच्ची मिली है। उम्र लगभग एक माह बताई जा रही है। अज्ञात लोग बच्ची को यहीं डिवाइडर पर छोड़कर फरार हो गए। वही टोल प्लाजा के निकट कबाड्डी का काम कर रहे इस्तिकार पुत्र ताहिर निवासी खडोली व अनिल पुत्र बुद्धप्रकाश निवासी कताईमिल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को थाने ले आई। एलएनटी के सुपरवाइजर मनीष वर्मा पुत्र हरिवंश निवासी शिवहरी कॉलोनी थाना टीपीनगर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे नहीं हैं। इसलिए वह बच्ची को गोद लेना चाहता है।पुलिस ने सभी फॉर्मलटी पूरी करने के बाद बच्ची को उनके हवाले कर दिया। 

वही परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि अज्ञात लोग बच्ची को डिवाइडर पर छोड़कर फरार हो गए थे। बच्ची को एलएनटी के सुपरवाइजर को लिखा-पढ़ी के बाद सुपुर्द कर दिया गया है।