Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मेरठ: सर्राफ कारोबारी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर 13 लाख की लूट, बदमाश फरार

मेरठ में तमंचे के बल पर एक सर्राफ कारोबारी के कर्मचारियों से 13 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. सर्राफ अपनी दुकान से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे और उनका कर्मचारी बैग में 13 लाख रुपए लिए था. तभी तमंचा लहराते हुए तीन बदमाश आए और कर्मचारी से पैसों का भरा बैग लूटकर फरार हो गए पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है.

दरअसल मेरठ के नील गली में सर्राफ का काम करने वाले सुनील कुमार वर्मा उर्फ टिंकू का घर कोतवाली थाना क्षेत्र में है. शनिवार रात्रि करीब 8:00 बजे सुनील कुमार अपनी दुकान बंद कर दिनभर की दुकानदारी से आई नकदी को एक बैग में लेकर अपनी एक कर्मचारी के साथ घर जा रहे थे पैसों से भरा बैग कर्मचारियों के पास था. व्यापारी ने बताया कि वह अपनी मां से मिलने के लिए रास्ते में अपने भाई के घर रुके तभी तीन अज्ञात बदमाश तमंचा लहराते हुए आए और पैसों से भरा बैग लूटकर मोटरसाइकल से फरार हो गए बदमाश पहले से ही वहां व्यापारी की ताक में बैठे थे. इसके बाद कर्मचारियों ने शोर मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और इसके बाद एस पी सिटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली इलाके के सभी सीसीटीवी देखे जा रहे हैं घटना के बाद व्यापारी नेता भी इकट्ठे हो गए और बदमाशों को जल्द से पकड़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बैग में लगभग 13 लाख रुपए थे.

वही इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुनील कुमार रहते हैं जो सर्राफा मार्केट नील गली में सर्राफ का काम करते है. शाम 7:00 बजे के लगभग पैदल अपने घर जा रहे थे इनका कर्मचारी भी इन के पीछे आ रहा था, यह रास्ते में अपनी मां के घर रुक गए और जैसे ही इनका कर्मचारी पीछे से वहां पहुंचा तभी तीन व्यक्तियों के द्वारा उसे गन प्वाइंट पर लेकर उसका बैग छीन लिया गया 13 लख रुपए के आसपास बैग में नकदी थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम लगाई गई है सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.