Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मथुरा: गौ सेवा करने वाले राजकरण के प्रेम में रंगी सात समंदर पार की बाली यूना एसी

भगवान श्री कृष्ण के प्रेम में बंधे लाखो लोग धर्म नगरी वृंदावन आते है मगर आज हम आपको एक ऐसी जोड़ी से मिलाने वाले है. जोकि देशी पति और विदेशी पत्नी, वृंदावन में गौ सेवा करने वाले राजकरण के प्रेम के रंग में सात समंदर पार की रहने बाली यूना एसी रंगी की फिर उसपर उसके देश और देशी विदेशी होने के सारे रंग फीके पड़ गए। वृंदावन करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है, यहां सिर्फ़ देश से ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां आकर भगवान की सेवा करते हैं. ऐसी ही एक भक्त रशिया से वृंदावन आई तो दर्शन करने थी लेकिन रशियन युवती को यहां एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे को इस कदर पसंद आए कि बात शादी तक पहुंच गई. सात समंदर पार से कृष्ण की भक्ति यूना को वृंदावन खींच लाई. यहां उसकी मुलाकात 20 साल से रह रहे राजकरण से हुई, जो वृंदावन में रहकर गायों की सेवा कर रहा है.

यहां प्रेम में दोनो ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की कर ली यूना भी उनके साथ गौ सेवा में शामिल हो गई और राजकरण के साथ मिल कर गौ सेवा करने लगी. धीरे-धीरे साथ में सेवा करते-करते इन दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने अप्रैल 2023 में हिंदू रीति रिवाज के साथ दिल्ली में शादी कर ली. अब दोनों सुबह जहां गौ सेवा करते हैं और शाम को वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास ही लोगों को धार्मिक पुस्तकें और चंदन लगाकर अपना पेट पालते हैं. हाथो में भगवान के कीर्तन की किताब और मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र भी पहना जोकि बताता है की ये महिला शादी शुदा है और सनातन धर्म की पुजारी है.

यहां आपको ये भी बता दें की भक्तो के माथे पर तिलक लगाने वाले और गौ सेवा करने वाले राजकरण ने किसी भी तरह की कोई शिक्षा प्राप्त नहीं की है और यूना रशिया से है. जिसे हिंदी तक नहीं आती है लेकिन राजकरण के प्यार में वो थोड़ी थोड़ी हिंदी बोलने लगी है. फिर भी प्यार की भाषा ऐसी कि दोनों एक दूसरे की हर बात समझ जाते हैं. वैसे तो दोनों की उम्र में भी ज़्यादा फर्क नहीं है. यूना की उम्र 36 साल है, तो वहीं राजकरण 35 साल के हैं. यूना ने शादी के बाद से पूरी तरह से ही भारतीय संस्कृति को अपना लिया है. गले में मंगलसूत्र भी पहनती है और मांग में सिंदूर भी लगाती है, यही नहीं पैरों में पायल भी पहनती है वहीं वृंदावन के लोग इस अनोखे जोड़ी को देखकर अचंभा भी करते है की ये सब गौ माता और राधा रानी की कृपा ही है जोकि देशी पति को विदेशी पत्नी मिली है.