Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

राज्यसभा के सभापति का मजाक उड़ाना अनुचित और अशोभनीय, उपराष्ट्रपति मिमिक्री पर बोली बसपा प्रमुख

Lucknow News: संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निलंबित सांसदों का राज्यसभा के सभापति के मजाक उड़ाने का वीडियो अनुचित और अशोभनीय है।

मायावती ने कहा कि इससे सरकार और विपक्ष के बीच तनाव और गहरे मतभेद पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचना जरूरी है। कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में 140 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।

विपक्षी सांसद 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे है।