Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कैलाशानंद गिरि का कटाक्ष, बोले- उनसे राम और लक्ष्मी जी दोनों नाराज

मेरठ पहुंचे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज,स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले की उनसे राम और लक्ष्मी जी दोनो ही नाराज हैं। उन्होंने कहा की भाजपा में थे, तब लक्ष्मी और नारायण दोनों के सेवक थे। उन्होंने कहा कि उनकी माताजी ने उनका स्वामी प्रसाद नाम रखा। स्वामी का अर्थ हुआ राम और राम का प्रसाद पुत्र हुआ। किसी महात्मा ने स्वामी प्रसाद का जन्म लिया होगा उनकी मां के गर्भ से, महापुरुषों के आशीर्वाद से यह नाम उनको मिला।

जब वह भारतीय जनता पार्टी में थे उसे समय वह राम मंदिर भी जाते थे। हनुमान सेतु मंदिर भी जाते थे। हमने उनको देखा और सुना और पढ़ा भी है और अब वह बीजेपी से अलग हुए हैं तो राम और रामचरित्र मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जिसको राम प्रिय नहीं है उसको राष्ट्र भी प्रिय नहीं हो सकता और वह कभी राष्ट्र का नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा की मैं स्वामी प्रसाद मौर्य से कहना चाहता हूं अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई संदेह है किसी भी विषय पर हमारे बहुत सारे अनुयायी है। इस देश में जो विद्वान हैं उनके पास जाकर बैठे और यदि वह आपसे पराजित होते हैं और आपके सवालों का वह उत्तर नहीं दे पाते हैं तो निसंदेश सनातन कमजोर है। लेकिन ओछी राजनीति और ओछी लोकप्रियता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए राम जी को गाली दोगे हनुमान जी को गाली दोगे हनुमान जी कभी राम विरोधी को छोड़ते नहीं है। और मैं कहूंगा कि उनको सद्बुद्धि आए मैं यह नहीं कहता कि वह बीजेपी में वापस जाएं और अगर युद्ध करने की इच्छा है तो अखाड़े में आ जाएं वहां बहुत सारे महात्मा और और लोग मिलेंगे जो युद्ध के लिए रहते हैं। निसंदेश वो सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करना चाहते हैं इसमें उनका नुकसान है और एक दिन आपको सनातन की चादर ओढ़नी पड़ेगी

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या राम विरोधी नहीं है लक्ष्मी जी उनसे नाराज हैं इसलिए राम विरोधी हो गए हैं। और इसीलिए वह गालियां देते फिरते हैं। महामंडलेश्वर कैलाश आनंद सरधना से पूर्व विधायक और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के आवास पर पहुंचे थे 

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ