Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

एलिवेटेड रोड पर इन वाहनों का प्रवेश वर्जित, पकड़े गए तो भरना होगा 20 हजार का जुर्माना

गाजियाबाद में अब एलिवेटेड रोड पर कुछ वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है इस श्रेणी में ई रिक्शा, रिक्शा, बेलगड़ी और ऑटो पूरी तरह से रोक लगा दी गई है जो आने वाली 10 तारीख से लागू कर दिया जाएगा। प्रतिबंध लगने के बाद अगर कोई भी ऐसा वाहन एलिवेटेड रोड पर जाता है तो उस चालक से 20 हजार की वसूली की जाएगी।

गाजियाबाद में बने एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने हादसों को रोकने के लिए कुछ वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है की इस तरह के वाहन जिनकी स्पीड कम होती है उन वाहनों से ज्यादा हादसे होने की संभावना बड़ जाती है इसलिए इस तरह के वाहनों को एलिवेटेड रोड पर जाने पर रोक लगाई गई है। 

हालांकि अब ये देखने वाली बात होगी की ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले के बाद क्या कुछ बदलाव आता है या फिर स्तिथि जस की तस बनी रहती है ये तो वक्त ही बताएगा।