Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सीएम योगी ने गोरखपुर में डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, लोगों से गाय-भैंस पालने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले में 114 करोड़ रुपये के डेयरी प्लांट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। ये डेयरी प्रोजेक्ट 20,067 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है।

सीएम योगी ने लोगों को अपने घर में गाय-भैंस रखने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे अपना दूध डेयरी को बेच सकें। उन्होंने कहा कि डेयरी प्लांट 53 रुपये प्रति लीटर पर अच्छी गुणवत्ता वाला दूध खरीद रहा है।

योगी ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर आ रहे हैं जिसके लिए युवाओं को दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा और यूपी में काम करने से विकास को गति मिलेगी। प्रशासन उद्योगों की समस्याओं को भी दूर रखेगा और युवाओं को उचित कौशल विकास प्रशिक्षण देगा।