Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

नोएडा में 22वीं मंजिल से गिरकर अमेरिकी नागरिक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले 45 साल के एक अमेरिकी नागरिक की मंगलवार को एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की 22वीं मंजिल पर अपने अपार्टमेंट से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एंथनी क्रिस्टोफर एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ काम करते थे और अपनी भारतीय पत्नी के साथ किराए के अपार्टमेंट में महागुन माईवुड सोसाइटी में रहते थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे सोसायटी के सुरक्षा प्रबंधक नवीन कुमार ने स्थानीय बिसरख पुलिस थाने को सूचित किया कि क्रिस्टोफर ने 22वीं मंजिल के अपार्टमेंट से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी नागरिक के संदिग्ध आत्महत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक अमेरिकी नागरिक की भारतीय पत्नी पेशे से वकील हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों और लोकल पुलिस की एक टीम हादसे की जगह पर पहुंची जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।