Breaking News

ग्रेटर नोएडा में शटरिंग खोलने के दौरान गिरा लेंटर, मलबे में दबे 5 मजदूर     |   आंध्र प्रदेश पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन में पकड़े 50 से ज्यादा नक्सली     |   बिहार: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम     |   बिहार: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी     |   बिहार: JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार     |  

Bihar: सम्राट चौधरी बने BJP विधायक दल के नेता, 20 नवंबर को होगा नई सरकार का गठन

Bihar: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बुधवार को बिहार के पटना में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने विजय कुमार सिन्हा को बीजेपी विधायक दल का उप-नेता भी चुना।

मौर्य ने कहा, "सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल और विजय कुमार सिन्हा को उप-नेता चुना गया।" सम्राट चौधरी 2025 के चुनाव में उन्होंने तरापुर से शानदार जीत दर्ज की। विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट बरकरार रखी। नई सरकार का गठन 20 नवंबर को होगा।

बिहार में एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की, जिसमें बीजेपी ने 89, जेडीयू ने 85, एलजेपी ने 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पांच और आरएलएम ने चार सीटें जीतीं।