Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

पिछली सरकार "छिप" रही थी... CM रेखा ने कोविड-19 के दौरान मोदी सरकार के सहयोग की तारीफ की

New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सहयोग की तारीफ की और कहा कि जब पिछली सरकार "छिप" रही थी, तब केंद्र ने कदम बढ़ाया। दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने पिछली सरकारों की भी मदद की, लेकिन अब उस मदद को मान्यता मिल रही है।

उन्होंने कहा, "कोविड का समय याद कीजिए। अगर केंद्र सरकार नहीं होती, तो क्या होता? मैंने एक डाटा में बताया था कि दिल्ली में अपने प्रियजनों को खोने के बाद केवल 97 परिवारों को कोविड-19 मुआवजा दिया गया था। दिल्ली सरकार के अनुसार, उस दौरान केवल 97 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन श्मशान घाट शवों से भरे हुए थे। केंद्र ने उस समय दिल्ली के लोगों का साथ दिया।"

गुप्ता ने कहा कि केंद्र ने उस समय करीब 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया, जब तत्कालीन दिल्ली सरकार बंद दरवाजों के पीछे "छिपी" हुई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली ग्रामोद्योग योजना के तहत 960 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं चल रही हैं।

उन्होंने कहा, "केंद्र दिल्ली सरकार की मदद कर रहा है, चाहे वो यमुना की सफाई हो या कूड़े के पहाड़ हटाना। केंद्र ने पिछली सरकारों को भी मदद दी थी, लेकिन अब उस मदद को स्वीकार किया जा रहा है।"