Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

MEITY ने टियर -टू और थ्री शहरों में निवेश का किया आह्वान, ग्रोथ बढ़ाने की पहल का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने देश के टियर टू और टियर थ्री शहरों में एंटरप्रेन्योरियल आइडिया को फाइनेंस और मेंटर करने के लिए वेंचर कैपटलिस्ट और निवेशकों को न्योता दिया है। 

मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने सोमवार को टेक उद्यमियों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लीप अहेड पहल का उद्घाटन किया। लीप अहेड हाई क्वालिटी मेंटरशिप, निवेश हासिल करने और स्टार्टअप विकास में तेजी लाने के लिए वैश्विक कनेक्शन स्थापित करने के लिए तकनीकी स्टार्टअप चुनने की पैन इंडिया पहल है।

ये सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, एसटीपीआई, द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) दिल्ली-एनसीआर और निवेशकों के एक ग्रुप की मिली-जुली कोशिश है। भारत वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप के लिए तीसरे सबसे बड़े ईको-सिस्टम के रूप में उभरा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 763 जिलों में इसके 1,12,718 से ज्यादा स्टार्टअप हैं।

सरकार देश में स्टार्टअप ईको-सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है।