Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

दिल्ली से गुरूग्राम मात्र 7 मिनट में! भारत में ये कंपनी शुरू करने जा रही है Air-Texi सर्विस

देश में नई-नई तकनीकों के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में बहुत तेजी से बदलाव आ रहे हैं. यात्रियों की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रैपिड मेट्रो, सस्ती फ्लाइट और अनके माध्यम के साथ-साथ अब देश की पहली एयर-टैक्सी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. देश की विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटग्लोब (IGI) ने 2026 में भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस हवाई सेवा की योजना बनाई है. 

कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया बेस्ड एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी, आर्चर एविएशन के साथ समझौता किया है, जिसे बोइंग, यूनाइटेड एयरलाइंस और स्टेलेंटिस जैसे ब्रांड्स की सपोर्ट प्राप्त है. बताया जा रहा है कि, इस साझेदारी के तहत भारत में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैडिंग एयरक्रॉफ्ट खरीदेगी. 

IGI ने कहा, हमारा लक्ष्य यह है कि इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा कर सके, जिसमें आमतौर पर कार द्वारा 60 से 90 मिनट लगते हैं. इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है जिसमें पायलट के अलावा चार-यात्री बैठ सकते बैठ सकते हैं. सिंगल चार्ज में इसकी रेंज लगभग 150 किमी है, जिसे मिनिमम चार्ज टाइम के साथ तेजी से बैक-टू-बैक उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे. इस प्रोजेक्ट तहत बेहतर ऑपरेशन के लिए पायलटों और अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए भी दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी. इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर सीसीओ निखिल गोयल ने गुरुवार को एक प्रस्तावित साझेदारी बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. 

कब तक शुरू हो सकती है एयर-टैक्सी 
यदि सब कुछ सही रहा और योजनानुसार हुआ तो अनुमान लगाया जा रहा है कि, 2026 तक भारत में पहली एयर-टैक्सी सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि अभी दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है. इसके अलावा अभी कई चरणों से गुजरना होगा. अर्बन एयर टैक्सियों के अलावा, दोनों कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक विमान के लिए कार्गो, लॉजिस्टिक्स, चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ निजी कंपनी और चार्टर सेवाओं सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी एक साथ आगे बढ़ने की योजना भी बन रही है.