Breaking News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे     |   पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य     |   UP: हापुड़ में कार ने टोल कर्मचारी को मारी टक्कर     |   संसद परिसर में फर्जी आधार कार्ड से प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 3 लोग गिरफ्तार     |  

2030 तक दोपहिया वाहनों की 80 प्रतिशत मांग इलेक्ट्रिक होगी, वोल्वो इंडिया के अध्यक्ष ने बताई वजह

वोल्वो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमल बाली ने गुरुवार को कहा कि 2030 तक सिटी बसें काफी हद तक इलेक्ट्रिक हो जाएंगी। डिजिटल एक्सलरेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपो (डीएटीई) में बाली ने पीटीआई वीडियो को बताया कि 2030 तक दोपहिया वाहनों की 80 प्रतिशत मांग इलेक्ट्रिक होगी।

हेवी ड्यूटी ट्रक सेगमेंट के बारे में बाली ने कहा कि इसमें समय लगेगा, क्योंकि ये इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन है। इसलिए ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, "हम एलएंडजी के साथ सहयोग पर विचार कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास बड़े ट्रक हैं और फिर शायद हम दूसरे नॉन फॉसिल फ्यूल के साथ प्रयोग करने पर भी विचार कर सकते हैं।"