Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

श्रीलंकाई एयरलाइंस ओडिशा के बौद्ध स्थलों पर पर्यटकों को लाने के लिए उड़ानें शुरू करने पर कर रही विचार

Business News: श्रीलंकाई एयरलाइंस ओडिशा के जाजपुर से उड़ानें शुरू करके समृद्ध बौद्ध विरासत का फायदा उठाने पर विचार कर रही है। ओडिशा के जाजपुर में कुछ शुरुआती बौद्ध स्थल हैं जो धर्म के प्रसार के रूप में स्थापित किए गए थे।

श्रीलंकाई एयरलाइंस के अधिकारी बौद्ध स्थलों की यात्रा के लिए श्रीलंकाई पर्यटकों को ओडिशा लाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भुवनेश्वर में थे।

भारत, नेपाल और बांग्लादेश के लिए श्रीलंकाई एयरलाइंस के क्षेत्रीय प्रबंधक वी. रवींद्रन ने पीटीआई वीडियो से कहा कि श्रीलंका आर्थिक संकट से उबर रहा है और एयरलाइंस भारत में और जगहों को जोड़ने पर विचार कर रही है।