Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

ओडिशा ने संकटग्रस्त प्रवासन को रोकने के लिए पहला मोबाइल संसाधन केंद्र शुरू किया

ओडिशा ने गंजम और केंद्रपाड़ा ज़िलों के कुछ ब्लॉकों में संकटग्रस्त प्रवास के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य का पहला मोबाइल प्रवासी संसाधन केंद्र शुरू किया है। यह पहल ओडिशा के कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण विभाग, खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) और संयुक्त राष्ट्र प्रवासी बहु-भागीदार ट्रस्ट फंड (एमएमटीएफ) के बीच एक संयुक्त सहयोग है।

उप-मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने इस पहल का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य महिलाओं, युवाओं और वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए कई आजीविका विकास कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने कहा, "आज जिस मोबाइल केंद्र को हरी झंडी दिखाई गई है, उसका उद्देश्य गंजम और केंद्रपाड़ा ज़िलों में ग्राम स्तर पर हो रहे पलायन का अध्ययन करना और यह सुझाव देना है कि पलायन को कैसे रोका जाए और सरकार को कौन से वैकल्पिक कदम उठाने चाहिए।" इसके लिए, सरकार द्वारा एक टोल-फ्री प्रवास संसाधन केंद्र हेल्पलाइन नंबर- 1800-345-7885 जारी किया गया है। प्रवासी किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।