Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

वैष्णव समुदाय की महिलाएं 40 दिनों तक मनाती हैं होली का त्योहार

गुजरात के दाहोद में वैष्णव समुदाय की महिलाओं ने होली रसिया कार्यक्रम में पूरी रात फूल और फगवा प्रसाद के साथ नाचते और गाते हुए होली मनाई। इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की गई और फागुन के महीने और होली के त्योहार से जुड़े गीत गाए गए।

लोगों का मानना है कि पलाश के पेड़ के फूलों से निकाले गए रंग और होली के उत्सव में इस्तेमाल होने वाला फगवा प्रसाद न सिर्फ पारंपरिक हैं बल्कि औषधि के तौर पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। दाहोद में लोग बसंत पंचमी के तुरंत बाद होली मनाना शुरू कर देते हैं, जिससे ये त्योहार 40 दिनों तक चलता है।