Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

क्या पता कब किसे धोखा दे दें- अखिलेश यादव पर CM योगी आदित्यनाथ का तंज

उत्तर प्रदेश के विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा है और कहा कि क्या पता कब किसे धोखा दे दें. समाजवादी पार्टी के साथ आने के लिए अब कोई भी दल तैयार नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का बजट प्रभु राम को समर्पित है और यह विकास का रोडमैप भी है.

बजट सत्र पर विधानसभा में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि लोगों का विकास करना हमारा लक्ष्य है. ये बजट प्रभुराम के श्रीचरणों में समर्पित है. ये एक लोककल्याणकारी बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार रामराज्य के सपने को साकार करने का पूरा प्रयास कर रही है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को समृद्धि की नई ऊंचाई पर पहुंचाना है. हमारी सरकार की ओर से बेहतर रोडमैप के साथ बजट पेश किया गया है.

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने को लेकर सीएम योगी ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त करता हूं. चौधरी साहब का सम्मान कोटि-कोटि अन्नदाता किसानों का सम्मान है. चौधरी साहब ने यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप मे किए गए विकास के प्रयास सराहनीय हैं. किसानों के मामले 2014 के बाद राजनीतिक एजेंडे में आया और इसके पीछे चौधरी साहब की ही देन है.”