पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला इलाके में सोमवार को एक घर के अंदर अचानक धमाका हो गया। धमाके से मकान की छत ढह गई।
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मामुन मोल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख के रूप में हुई है। धमाके की वजह की अभी जांच की जा रही है।