Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

आंतरिक मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज फिर डालेंगे वोट

मणिपुर की आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के 11 मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोट डाले जा रहे हैं। 19 अप्रैल को इन केंद्रों पर हुए मतदान को चुनाव आयोग ने अमान्य घोषित कर फिर से वोटिंग कराने को कहा था।

प्रभावित मतदान केंद्र खुरई निर्वाचन क्षेत्र में मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ में चार और इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में एक और उरीपोक में तीन और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक मतदान केंद्र है, जिस पर वोटिंग हो रही है। कांग्रेस ने बूथों पर कब्जे और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की थी।

मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कर आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 36 और बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की थी।