Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

UTTARAKHAND : चीन में उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने जीता कांस्य पदक, बढ़ाया देश का मान

गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर की चमोली की बेटी मानसी नेगी ने चीन में देश का मान बढ़ाया है, मानसी ने चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किमी दौड़ की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। 

चीन में आयोजित यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्डन गर्ल मानसी ने कांस्य पदक जीता। बता दें गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेंगडू शहर में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स वॉक रेस 20 किलोमीटर में भारत की ओर से प्रतिभाग कर रही है।
 
चीन के चेंगडू में चल रहे थे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में चमोली की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत देश के साथ प्रदेश ओर जनपद का नाम रोशन किया।  मानसी नेगी एथलेटिक्स गेम्स में कई नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। मानसी ने दिखा दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है पहाड़ की इस बेटी के पहाड़ जैसे बुलंद हौसलों ने बेटियों के लिए एक नई लकीर खींची है।

चीन के चेंगडू शहर में आयोजित हो रही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में आज 20 किलोमीटर वॉक रेस में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । भारत की वॉक रेस 3 में गोल्डन गर्ल मानसी नेगी सहित अन्य एथलेटिक्स शामिल थे। मानसी नेगी ने कहा कि महिला वॉक रेस में भारतीय टीम को तीसरा स्थान मिलने पर पूरी टीम बेहद खुश है। मानसी के इस प्रदर्शन से जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है