Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

डलहौजी में डिफेंस पार्क का जबरदस्त क्रेज, रोजाना देखने पहुंचते हैं सैकड़ों पर्यटक

हेलीकॉप्टरों, लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और सैन्य उपकरणों की एक पूरी सीरीज हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के बीजी पार्क में देखने को मिलती है। इन सबको एक स्कूल कैंपस में बनाए गए डिफेंस पार्क में रखा गया है।युद्ध के दौरान तीनों सेनाओं को जो ट्रॉफी मिलती हैं उन्हें भी यहां रखा गया है। डलहौजी आने वाले पर्यटकों को लड़ाकू वाहनों के सामने तस्वीरें खींचते अक्सर देखा जाता है। कई पर्यटकों का कहना है कि डिफेंस पार्क से युवाओं को सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिलती है।

बीजी पार्क का उद्घाटन 15 अक्टूबर 2016 को पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने किया था। आठ सालों में ये पार्क डलहौजी का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है।