Breaking News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे     |   पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य     |   UP: हापुड़ में कार ने टोल कर्मचारी को मारी टक्कर     |   संसद परिसर में फर्जी आधार कार्ड से प्रवेश करने की कोशिश करने वाले 3 लोग गिरफ्तार     |  

केजरीवाल-सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कैसे होगा ‘INDIA’ का बेड़ा पार

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के दो मुख्यमंत्री मुश्किलों में घिरे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और जेएमएम नेता व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया तो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी हेमंत सोरेन को सातवीं बार समन भेज चुकी है, लेकिन दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों जवाब देने के लिए एक बार फिर हाजिर नहीं होंगे. ऐसे में जांच एजेंसियों के समन की अनदेखी करने के चलते केजरीवाल और हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी पर तलवार लटकने लगी है. लोकसभा चुनाव से पहले ईडी अगर केजरीवाल-सोरेन को गिरफ्तार करती है तो विपक्षी गठबंधन के लिए यह एक बड़ा झटका होगा?

दरअसल, ईडी के पास समन की बार-बार अनदेखी करने पर कार्रवाई के अधिकार हैं, लेकिन उसकी सीमाएं भी हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सात समन के बाद भी जवाब देने के लिए पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, रांची में जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें पूरे परिवार की संपत्ति के विवरण के साथ आने को कहा है. ऐसे ही दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में ईडी ने तीसरी बार बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह एक बार फिर पेश नहीं होंगे. केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर नोटिस को गैरकानूनी बताया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा कि है कि इनकी नीयत केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है. ये केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं. चुनाव के ठीक पहले ही नोटिस क्यों जारी हुआ.