Breaking News

गुरुग्राम: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में लव एंगल नहीं- SHO विनोद कुमार     |   SC ने ₹600Cr घोटाले में पूर्व MLA धरम छोकर को जेल में सरेंडर का आदेश दिया     |   झारखंड सरकार की मैया सम्मान योजना में फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया     |   टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस: आरोपी पिता दीपक यादव को 1 दिन की पुलिस रिमांड     |   भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के हमले में BSF जवान घायल, 2 तस्कर अरेस्ट     |  

हैदराबाद में विनिर्माण केंद्र को बढ़ावा देने का लक्ष्य: तेलंगाना CM ए. रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार हैदराबाद में बाहरी रिंग रोड और प्रस्तावित क्षेत्रीय रिंग रोड के बीच बड़े पैमाने पर विनिर्माण को बढ़ावा देने और शहर को विनिर्माण में दुनिया के लिए ‘‘चीन प्लस विकल्प’’ के रूप में उभरने की योजना बना रही है।

रेड्डी ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा कि राज्य सरकार ने यहां ‘फ्यूचर सिटी’ बनाने का निर्णय लिया है, जो न्यूयॉर्क, लंदन, सियोल और दुबई जैसे दुनिया के शीर्ष शहरों को टक्कर उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत में सबसे बड़ा शहर बनाना चाहते हैं। इसमें केवल सेवा क्षेत्र होगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘फ्यूचर सिटी’ का लक्ष्य प्रदूषण मुक्त शुद्ध शून्य शहर बनना है। सरकार अब हैदराबाद में 3,200 सरकारी बसों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन चला रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर पंजीकरण और सड़क संबंधी कर हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार 360 किलोमीटर लंबे हिस्से पर क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) और आरआरआर के चारों ओर क्षेत्रीय रिंग रेल की योजना बना रही है।मौजूदा आउटर रिंग रोड (ओआरआर) और आरआरआर को जोड़ने वाली ‘रेडियल’ सड़कें भी बनाई जा रही हैं।

चीन से परे विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने वाली ‘चीन प्लस वन रणनीति’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हैदराबाद को चीन का विकल्प बनाना है।