Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

तेलंगाना: बीआरएस नेता रामा राव और हरीश राव को 'नजरबंद' किया गया

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता के. टी. रामा राव और टी. हरीश राव को पार्टी विधायक पी. कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पुलिस ने यहां नजरबंद कर दिया। बीआरएस ने दावा किया कि पूर्व मंत्री रामा राव और हरीश राव को यहां उनके आवासों पर ‘‘नजरबंद’’ कर दिया गया है।

हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को 12 जनवरी को करीमनगर में जिला समीक्षा समिति की बैठक में जगतियाल विधायक संजय कुमार को कथित रूप से अपशब्द कहने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

समीक्षा समिति की बैठक में कौशिक रेड्डी और संजय कुमार के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद रेड्डी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। कौशिक रेड्डी और संजय कुमार के बीच जुबानी जंग हुई। रेड्डी ने कुमार से पार्टी के साथ उनके संबंध को लेकर सवाल किया था।

जून 2024 में भारत राष्ट्र समिति से सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हुए संजय कुमार ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष जी. प्रसाद कुमार के समक्ष कौशिक रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीआरएस नेताओं ने कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की थी।