Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

तमिलनाडु: इरोड में मंदिर उत्सव के दौरान नींबू की 25 हजार रुपये में नीलामी हुई

तमिलनाडु के इरोड में शिवगिरी के पास सदायप्पा स्वामी मंदिर में उत्सव के दौरान एक नींबू की नीलामी 25 हजार रुपये में की गई। तमिलनाडु के नए साल के मौके पर मंदिर में पूजा के दौरान रखे गए इस नींबू की बुधवार को नीलामी की गई। कंदासामी पालम के एक श्रद्धालु ने नीलामी में नींबू 25 हजार रुपये देकर खरीदा.

बता दें कि तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठान में इस्तेमाल किए गए फलों और अन्य सामग्री की नीलामी होती है जिसे श्रद्धालु अच्छी कीमत में खरीदते हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई थी। बता दें कि इस नीलामी के मौके पर श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं,