तमिलनाडु के इरोड में शिवगिरी के पास सदायप्पा स्वामी मंदिर में उत्सव के दौरान एक नींबू की नीलामी 25 हजार रुपये में की गई। तमिलनाडु के नए साल के मौके पर मंदिर में पूजा के दौरान रखे गए इस नींबू की बुधवार को नीलामी की गई। कंदासामी पालम के एक श्रद्धालु ने नीलामी में नींबू 25 हजार रुपये देकर खरीदा.
बता दें कि तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठान में इस्तेमाल किए गए फलों और अन्य सामग्री की नीलामी होती है जिसे श्रद्धालु अच्छी कीमत में खरीदते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई थी। बता दें कि इस नीलामी के मौके पर श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं,