Breaking News

राहुल गांधी को मानहानि केस में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत     |   विदेश से प्रतिबंधित दवाई लाकर बेचने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार     |   थोड़ी देर में NDA की संसदीय दल की बैठक होगी शुरू     |   महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे     |   पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य     |  

मुख्यमंत्री स्टालिन ने थूथुकुडी में रोड शो किया, लोगों के साथ सेल्फी ली

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को थूथुकुडी में लोकल सब्जी बाजार का दौरा किया और राज्य में 16 अप्रैल के लोकसभा चुनावों के लिए रोड शो किया।

उनके साथ उनकी बहन और सांसद कनिमोझी और राज्य मंत्री अनीता आर. राधाकृष्णन और गीता जीवन भी मौजूद रही। कनिमोझी, थूथुकुडी सीट से पार्टी की उम्मीदवार भी हैं।

मुख्यमंत्री ने बाजार में सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और उनमें से कई के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और कुछ से उन्हें हाथ मिलाते देखा गया।