Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया, मैच में बने कई रिकॉर्ड

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वो टारगेट से 31 रन दूर रह गई। एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। तीसरे नंबर पर खेलने आए अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली।

मुंबई के गेंदबाज SRH के सामने बौने नजर आए। उन्होंने इस तरह से हिटिंग की पूरा मैच एकतरफा कर दिया। अभिषेक शर्मा और क्लासेन ने सात-सात छक्के जड़े। मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वो 20 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन ही बना सकी। इस मैच में रिकॉर्ड 38 छक्के लगे और यह पहली बार था जब किसी टी20 मैच में 500 से ज्यादा रन बने।