Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

सीहोर में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए।

ये त्योहार एक फसल उत्सव है और मध्य प्रदेश में जमजाति लोगों के जरिए मनाया जाता है।

"भारतीय जनता पार्टी सबसे अच्छी पार्टी है। बताओ भारतीय जनता पार्टी से कोई अच्छी पार्टी है क्या। मोदी जी सबसे बढ़िया नेता है। है कि  नहीं। बुरा तो मामा भी नहीं है। अपना काम क्या है। अपना काम है अपनी जनता की सेवा। अपने परिवार को सुखी बनाना है। रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई, रोजगार का इतंजाम  इसके लिए मिलकर काम करेंगे। और इसलिए पहले मुझे विधायक बनाया पार्टी ने, फिर सांसद बनाया, फिर मुख्यमंत्री बनाया और फिऱ अब सांसद बनाकर कहा जाओ जनता की सेवा करो। मैं भी आपकी सेवा करने आ गया। तुमने पुकारा और हम चले आये। फिर पांच साल सांसद बनकर सेवा करूंगा। मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।"  

आम तौर पर लोग 'मामा' के नाम से जाने जाने वाले शिवराज ने इस कार्यक्रम में अपनी पार्टी बीजेपी के लिए प्रचार किया।

विदिशा में  सात मई को मतदान होगा।