Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

असम: उत्तराखंड सुरंग से रेस्क्यू मजदूरों की घर वापसी, कोकराझार में जोरदार स्वागत

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग से 17 दिन बाद जिंदगी की जंग जीत कर घर वापस लौटे असम के लिए मजदूरों के लिए ये खुशी का दिन है। कोकराझार के रहने वाले मजदूरों का उनके परिवर ने शानदार स्वागत किया। असम और बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) सरकारें राम प्रसाद नारजारी और संजय बसुमतारी को कोकराझार के रामफलबिल गांव में वापस लेकर आईं। 

इन मजदूरों की घर वापसी पर परिवार के साथ- साथ गांव वाले भी भावुक नजर आए। किसी ने आरती उतारकर, तो किसी ने थाली बजाकर स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए घर वापस लौटे मजदूरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड और असम के सीएम को धन्यवाद दिया।

मजदूर राम प्रसाद ने कहा कि वो परिवार से मिलकर खुश हैं। उत्तराखंड सरकार से एक लाख रुपये की मदद दी गई है। असम सरकार ने भी  वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। राम प्रसाद के पिता रूपेन नारजारी ने अपने बेटे की घर वापसी पर खुशी जाहिर की और मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सभी सरकारों का आभार जताया। 

मजदूर संजय बसुमतारी ने भी मदद के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है। टनल में फंसे ये मजदूर काम करने के लिए मई में उत्तराखंड गए थे।

सुरंग से निकालने के बाद कुछ मजदूरों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जिन्हें जांच के बाद सभी 21 मजदूरों फिट घोषित कर दिया गया। और इसी हफ्ते छुट्टी दे दी गई।