Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ मेयर पद के चुनावों को लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की टिप्पणी के बाद से इस मुद्दे पर विवाद थम नहीं रहा. इसी बीच चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान विवाद के बावजूद हुए सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को चैलेंज करने वाली कांग्रेस की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली की तारीख यानी 26 फरवरी तक जवाब देने के लिए कहा है.

बीते दिनों चंडीगढ़ मेयर पद के चुनावों में धांधली के आरोप लगे थे. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर ये चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन फार्मूले के तहत इन दोनों ही पदों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय हुए थे लेकिन मेयर चुनाव में वोट रद्द होने का विवाद इतना बढ़ा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने उसी दिन हुए इन दोनों ही पदों के चुनाव का बहिष्कार कर दिया था जिसके बाद बीजेपी के उम्मीदवार एक तरफा मतदान से कम वोट होने के बावजूद जीत गए थे. इसके बाद कांग्रेस के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों ने कोर्ट में चैलेंज किया था.