Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

Madhya Pradesh: जबलपुर के अस्पताल में चूहों का आतंक, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जबलपुर के सेठ गोविंद दास विक्टोरिया जिला अस्पताल सवालों के घेरे में है। सोमवार सुबह ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में कथित तौर पर चूहे घूम रहे थे। इस घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश है। एक मरीज के परिजन ने बताया कि सोमवार सुबह तीन बजे वार्ड में चूहे देखे गए। बताया गया कि चूहे वार्ड के बेड नंबर 17 पर चढ़ गए, जिस पर उस समय एक बच्चा सो रहा था।

बच्चे ने कहा कि उसने चूहे को बिस्तर पर बेरोक-टोक घूमते देखा। उसने इसकी सूचना पिता को दी। चूहों के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद से अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। प्रशासन ने सफाई में कहा है कि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से चूहे बढ़ गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ज्यादा सावधानी बरती जाएगी। हाल में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर मरीजों को चूहों के काटने की कई खबरें सामने आई हैं।