Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

बिहार ट्रेन हादसा: घायलों की संख्या बढ़कर 40 हुई, सुरक्षित बचे लोग राहत ट्रेन से कामाख्या के लिए रवाना

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात हुए ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रघुनाथपुर में हादसे वाली जगह पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक बहाली के कामों का जायजा लिया।

तरुण प्रकाश ने पीटीआई वीडियो को बताया कि जांच के बाद हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता पटरियों को साफ करना और ट्रैक पर सामान्य यातायात बहाल करना है। कई घायलों का इलाज बक्सर और आरा के अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना एम्स लाया गया है।

केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने पटना एम्स के निदेशक के साथ बातचीत भी की है। अश्विनी चौबे को बताया गया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।