Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मुंबई के उमेश जाधव के पास है करीब चार लाख डाक टिकटों का कलेक्शन

मुंबई में कांदिवली के रहने वाले पैंसठ साल के उमेश जाधव करीब पचास सालों से डाक टिकट, पिक्चर पोस्ट कार्ड समेत कई अनूठी चीजें जमा कर रहे हैं। जाधव जब पंद्रह साल के थे, तब उन्होंने डाक टिकट जमा करना शुरू किया। केंद्र सरकार की नौकरी से बतौर अफसर रिटायर हो चुके जाधव का ये शौक आज भी जिंदा है। उनके कलेक्शन में करीब चार लाख डाक टिकट और अस्सी हजार पिक्चर पोस्ट कार्ड समेत कई नायाब चीजें शामिल हैं।

अपने अनूठे कलेक्शन की जाधव कई जगह एग्जिबिशन लगाकर अनेक मेडल जीत चुके हैं। जाधव का शौक उनके लिए जुनून की तरह है। अपने कलेक्शन को बढाने के लिए वो आज भी नए डाक टिकटों की तलाश में रहते हैं।