Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मोहम्मद रजाक हत्याकांड: राजौरी पुलिस ने 67 संदिग्धों को हिरासत में लिया

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मोहम्मद रजाक हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए पुलिस ने 67 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान इस बात के सूबत मिले हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो आतंकवादियों में से एक विदेशी आंतकी है। जिसका कोड नाम 'अबू हमजा' है।

पुलिस ने हमजा की तस्वीरें भी जारी की है और उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है थानामंडी क्षेत्र के कुंडा टॉप गांव में सोमवार को 40 साल के मोहम्मद रजाक की हत्या कर दी गई थी। रजाक समाज कल्याण विभाग में काम करते थे जबकि उनके भाई मोहम्मद ताहिर चौधरी प्रादेशिक सेना में  सैनिक हैं। राजौरी-पुंछ रेंज के जिलों में तैनात सुरक्षा बलों के साथ पुलिस इस समूह को खत्म करने की कोशिश कर रही है। जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने हत्याकांड के बाद मंगलवार को राजौरी जिले में सुरक्षा हालातों को लेकर समीक्षा की।