Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

बिहार में 24000 लीटर दूध सप्लाई हो गई कम,सिक्किम में बादल फटने से कैसे पड़ा असर

सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है. 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जिसमें सेना के भी 7 जवान शामिल हैं. 100 लोग लापता है. 11 सौ से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. प्रभावित इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है. सिक्किम में आई इस भीषण आपदा में बिहार के भी सात मजदूर लापता हैं. इसके साथ ही बिहार का दूध उद्योग भी सिक्किम त्रासदी के बाद प्रभावित हुआ है. बिहार के कोसी क्षेत्र से पूर्वोतर राज्य को भेज जाने वाले दूध सप्लाई पर भी इसका असर हुआ है. बादल फटने के बाद सिक्किम का दूसरे राज्यों से सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है.