Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

शिलॉंग में माइग्रेंट मजदूर की हत्या, महीने भर में दूसरा हमला

Meghalaya: मेघालय के शिलॉंग में 52 साल के माइग्रेंट वर्कर पर हमला कर जान ले ली गई। वारदात शिलॉंग के माओरो इलाके की है। यहां प्राइवेट कंस्ट्रक्शन साइट पर बुधवार को दिन में कुछ लोगों ने तीन मजदूरों पर हमला कर दिया। मरने वाले की पहचान अर्जुन राय के रुप में हुई जिसे नॉर्थ ईस्टर्न इंदिया गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेस में दाखिल कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का कहना है कि जो भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पंद्रह दिन के अंदर माइग्रेंट लोगों पर ये दूसरा हमला है। 27 मार्च को इचामती में दो मजदूरों की लाश मिली थी। उससे कुछ घंटे पहले ही खासी स्टूडेंट्स यूनियन ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पुलिस के मुताबिक उस मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए थे।