Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

जबलपुर कबाड़ गोदाम विस्फोट मामले पर बड़ी कार्रवाई

कबाड़खाने में धामाका मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कबाड़खाने मालिक के भाई के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। जबलपुर के आनंद नगर इलाके में कबाड़खाने के मालिक शमीम रजा का भाई मोहम्मद सलीम रहता है। प्रशासन ने मोहम्मद सलीम के घर की नपाई कर अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए सख्ती से हटा दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी गहमा गहमी का माहौल रहा। घर में रहने वाले परिवार ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मोहम्मद सलीम के परिवार ने कहा कि उन्होंने काफी समय पहले सलीम रजा और उनके रिश्तेदारों से संबंध तोड़ लिए थे और अब वे पूरी तरह से अलग व्यवसाय में हैं। पुलिस ने कहा कि विध्वंस निर्धारित नियमों का पालन करने के बाद किया गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। 

प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लखन घनघोरिया ने कहा कि शमीम कबाड़ी के भाई के घर तोड़ने का कोई तुक नहीं बनता। गुरुवार (25 अप्रैल) को दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास पर एक कबाड़खाने रजा मेटल इंडस्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। ये धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा कबाड़खाना उड़ गया। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पुलिस ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब करीब 10 लोग कबाड़खाने में काम कर रहे थे। इनमें से दो अभी भी लापता हैं। मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है।