Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अलीगढ़ से लोकसभा के उम्मीदवार ने चप्पलों की माला पहनकर किया चुनाव प्रचार

अलीगढ़ से 'भ्रष्टाचार विरोधी सेना' के लोकसभा उम्मीदवार केशव देव गौतम ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चप्पलों की माला पहनकर प्रचार किया और लोगों से चुनाव के दौरान उन्हें वोट देने की अपील की।

नेता का कहना है कि भ्रष्टाचारी नेताओं को चप्पल से मारने के लिए उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह चप्पल चुना है ताकि लोग सीधे तो चप्पल नहीं मार सकते लेकिन चप्पल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर ऐसा करें। अलीगढ़ में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान होगा।  उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल से एक जून तक सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।