Breaking News

बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी पहुंचे     |   बिहार चुनाव: चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर ताल ठोकेगी     |   बंगाल: गैंगरेप पीड़िता से मिलने आईं भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने रोका     |   दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए जीतनराम मांझी, बोले- अंतिम सांस तक पीएम मोदी के साथ रहूंगा     |   NDA में मांझी की पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बनी बात, 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी HAM     |  

तमिलनाडु के कुंभकोणम पान के पत्ते और थोवलाई फूल माला को मिला GI tag

तमिलनाडु के कुंभकोणम वेट्टीलई और तोवला मणिक्का मलई को टैग दिया गया है। दोनों उत्पाद तमिलनाडु के हैं। कुंभकोणम वेट्टीलई तमिलनाडु में मिलने वाला पान का पत्ता और तोवला मणिक्का मलई फूलों से बनी माला है। ये पहली बार है जब राज्य के डेल्टा जिलों के किसी कृषि उत्पाद और फूलों की माला को ये गौरव हासिल हुआ है।

दोनों उत्पादों के लिए जीआई टैग के लिए आवेदन जनवरी 2022 में जमा किए गए थे। तमिलनाडु के डेल्टा इलाकों में सदियों से कुंभकोणम वेट्टीलई की खेती की जाती रही है। ये अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। साथ ही ये अलग-अलग बीमारियों में भी फायदेमंद है।

तोवला मणिक्का मलई, पारंपरिक रूप से सफेद और लाल अरली के फूलों, हरे नोची और सांबा चावल से बनी फूलों की माला है। इसका आकार चटाई की तरह होता है। इसे जीआई टैग मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने, पारंपरिक खेती के तरीकों को संरक्षित करने समेत किसानों और कारीगरों के लिए अवसर पैदा करने में मदद मिलने की उम्मीद है।तमिलनाडु से अलग-अलग उत्पादों के लिए जीआई टैग के लिए 65 से ज्यादा आवेदन दायर किए गए हैं।